डूरंड कप का आगाज एफसी गोवा और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के मैच से होगा

बंगाल के साथ असम और मिजोरम इसके मैचों की मेजबानी करेंगे

Update: 2022-08-13 08:33 GMT

डूरंड कप

गत चैम्पियन एफसी गोवा और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के मैच के साथ दुनिया के सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगितओं में से एक डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के 131वें सत्र का आगाज कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन (वीवाईबके) में 16 अगस्त (मंगलवार) से होगा। 

पिछले साल का फाइनल मुकाबला ग्रुप बी के इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया था। टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच कुल 47 मैच खेले जाएंगे जिसका फाइनल 18 सितंबर को होगा।

इसमें इंडियन सुपर लीग की 11 टीमों के अलावा आई-लीग की पांच और सेना से जुड़ी चार टीमें होगी। पहली बार डूरंड कप के मैचों का आयोजन तीन राज्यों में होगी। बंगाल के साथ असम और मिजोरम इसके मैचों की मेजबानी करेंगे।

इस टूर्नामेंट का स्पोर्ट्स 18 एसडी एवं एचडी और स्पोर्ट्स 18 खेल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Tags:    

Similar News