Watch Video: डूरंड कप खिताब जीतने के बाद सुनील छेत्री का हुआ अपमान, देखें वायरल वीडियो

खिताब जीतने के बाद जब सुनील अपनी ट्रॉफी लेने गए तो पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन ने उन्हें धक्का दे दिया।

Update: 2022-09-19 06:36 GMT

सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया हैं। कप्तान सुनील छेत्री की अगुआई में बेंगलुरु एफसी का यह पहला खिताब हैं। खिताब जीतने के बाद सुनील छेत्री के साथ गलत बर्ताव किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

दरअसल, डूरंड कप में जीत हासिल करने के बाद जब सुनील छेत्री ट्रॉफी लेने के लिए स्टेज पर गए तो उनका अपमान किया गया। जब सुनील अपनी ट्रॉफी लेने गए तो पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन ने उन्हें धक्का दे दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सुनील छेत्री के अपमान का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी कमेंट करते हुए इसे शर्मनाक बताया है।

गौरतलब है कि सिर्फ सुनील छेत्री का अपमान ही नहीं हुआ बल्कि मैच के हीरो रहे शिव शक्ति को भी इस तरह की बेइज्जती का सामना करना पड़ा है।

बता दें सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय फुटबॉल टीम में हाल के दिनो में बहुत सुधार हुआ है, जिसका काफी श्रेय कप्तान सुनील को जाता है। भारत में क्रिकेट को लेकर जो लोगों का प्रेम है वो किसी से छुपा नहीं, लेकिन सुनील छेत्री ने फुटबॉल को बहुत बढ़ावा दिया है। वह न केवल अरबों लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं, बल्कि उन्होंने देश में इस खेल की लोकप्रियता को बढ़ाने में भी मदद की है। इसके बाद जब किसी खिलाड़ी का ऐसा अपमान होता है तो वह शर्मनाक है। डूरंड कप फाइनल के बाद रविवार को साल्ट लेक स्टेडियम में जो हुआ वह बेहद दुखद है।

Tags:    

Similar News