डूरंड कप: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में होगा पहला मुकाबला, 16 अगस्त से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

इस बार टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 कर दी गई हैं

Update: 2022-07-21 10:47 GMT

डूरंड कप

131वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में एटीके मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच खेला जाने वाला सत्र का पहला डर्बी मुकाबला 16 अगस्त को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित होगा।

आयोजकों ने बुधवार को टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि कोलकाता के तीन स्टेडियम में मुकाबले करवाएंगे जायेंगे, जिनमें साल्ट लेक स्टेडियम, किशोर भारती स्टेडियम और उत्तर 24-परगना जिले में नैहाटी स्टेडियम शामिल हैं।

साल्ट लेक स्टेडियम में ही 18 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस स्टेडियम में 10 मैच खेले जाएंगे जिसमें सभी सात नॉकआउट मुकाबले भी शामिल हैं।

इसके अलावा टूर्नामेंट के मुकाबले गुवाहाटी और इम्फाल के खुमान लंपक स्टेडियम में भी होंगे। गुवाहाटी और इम्फाल चार ग्रुप में से एक-एक की मेजबानी करेंगे और इस दौरान इन दोनों स्थलों में से प्रत्येक पर 10 मैच खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 कर दी गई हैं।

Tags:    

Similar News