डूरंड कप 2022: राजस्थान यूनाईटेड एफसी ने भारतीय नौसेना को 2-0 से दी मात, क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

राजस्थान यूनाईटेड की तरफ से यूसेफ आतरिस और सर्जियो बारबोजा ने दूसरे हाफ में गोल दागे और जीत दर्ज की।

Update: 2022-09-05 15:34 GMT

राजस्थान यूनाईटेड एफसी ने सोमवार को हुए मुकाबले में भारतीय नौसेना को हराते हुए डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। राजस्थान टीम ने भारतीय नौसेना को 2-0 से मात दी।

राजस्थान यूनाईटेड की तरफ से यूसेफ आतरिस और सर्जियो बारबोजा ने दूसरे हाफ में गोल दागे और जीत दर्ज की। और इसी जीत के साथ राजस्थान यूनाईटेड की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रही।

राजस्थान टीम के अलावा मुंबई एफसी की टीम ने ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई हैं।

बता दें एटीके मोहन बागान के भी शीर्ष दो टीम के समान सात अंक रहे लेकिन राजस्थान की टीम के खिलाफ शिकस्त के कारण वह प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं।

Tags:    

Similar News