डूरंड कप 2022: मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराकर मुंबई सिटी ने फाइनल में बनाई जगह
दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर हुई, लेकिन आखिरी क्षणों में बिपिन सिंह ने गोल दागकर मुंबई एफसी जीत दिलाई।
डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी ने स्थानीय टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 1-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर हुई, लेकिन आखिरी क्षणों में बिपिन सिंह ने गोल दागकर मुंबई एफसी जीत दिलाई।
मकाबले के दौरान स्कॉटलैंड के ग्रेग स्टीवर्ट ने मिडफील्ड से गेंद पर शानदार नियंत्रण बनाया जिसके बाद लल्लियनज़ुआला छांगते और बिपिन सिंह की भारतीय जोड़ी ने मौके को जाने नही दिया। छांगते के पास भी गोल करने का मौका था लेकिन उन्होंने बिपिन को पास दिया, जिन्होंने मैच का इकलौता गोल किया।
पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही मुंबई की टीम ने पिछले साल की उपविजेता और 1940 और 2013 में इस टूर्नामेंट की चैम्पियन रही मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराते हुए बड़ी सफलता हासिल की हैं।