डूरंड कप: मुंबई सिटी एफसी टीम ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, राजस्थान को 5-1 से दी मात

खास बात है कि मुंबई सिटी एफसी पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।

Update: 2022-08-29 17:32 GMT

डुरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार को हुए मुकाबले में इंडियन सुपर लीग की पूर्व चैम्पियन टीम मुंबई सिटी एफसी ने राजस्थान यूनाइटेड को हराते हुए अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।

मुंबई टीम ने राजस्थान यूनाइटेड को 5-1 से करारी शिकस्त देते हुए यह जीत हासिल की। शुरुआती 36 मिनट में कोच डेस बकिंगघम की टीम ने ग्रेग स्टीवर्ट (10वें मिनट), लियानजुआला छांगटे (18वें मिनट) और मेहताब सिंह के गोल से 3-0 की बढ़त हासिल कर ली, जिसके बाद मैच के दूसरे हाफ में अहमद जाहौह (63वें) और स्थानापन्न विक्रम प्रताप सिंह (90+2) ने गोल दागे, और क्वाटरीफाइनल फाइनल के लिए अपनी जीत दर्ज की।

वहीं आई-लीग की टीम राजस्थान यूनाइटेड के लिए ज्ञानमर निकुम ने मैच के 67वें मिनट में टीम का इकलौता गोल किया।

खास बात है कि मुंबई सिटी एफसी पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। बता दें राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट में मोहन बागान को हरा चुकी है जबकि ईस्ट बंगाल के साथ उसने गोल रहित ड्रॉ खेला था।

Tags:    

Similar News