शहीद भगत सिंह फुटबॉल क्लब में दिल्ली एफसी ने मारी बाजी, सुदेवा फुटबॉल क्लब रहा दूसरे स्थान पर

इन शानदार मैचों में से अंडर-18 वर्ग में दिल्ली फुटबॉल क्लब ने पहला, सुदेवा फुटबॉल क्लब ने दूसरा और गढ़वाल फुटबॉल क्लब ने तीसरा स्थान हासिल किया

Update: 2022-08-11 07:53 GMT

केजरीवाल सरकार द्वारा आयोजित शहीद भगत सिंह फुटबॉल कप 2022 में दिल्ली एफसी ने बाजी मार ली हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अंडर 18 आयुवर्ग की विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी और 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया।

दिल्ली के पहले बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट शहीद भगत सिंह फुटबॉल कप का सफल आयोजन त्यागराज राज स्टेडियम में बुधवार को संपन हुआ।

सिसोदिया ने इस मौके पर कहा, "मैं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए टीमों को बधाई देता हूं। पिछले एक महीने में, सरकार ने अपने विभिन्न खेल सुविधाओं जैसे त्यागराज स्टेडियम, पूर्वी विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजीव गांधी स्टेडियम, बवाना, पीतमपुरा आर्टिफिशियल फुटबॉल टर्फ और सुदेवा फुटबॉल ग्राउंड में फुटबॉल के जुनून को विकसित करने के लिए इस मेगा फुटबॉल कार्यक्रम का आयोजन किया।"

उन्होंने कहा कि आज स्टेडियम में जो उत्साह है, वह इस बात का सबूत है कि दिल्ली भविष्य में फुटबॉल का अगुआ बनने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल कप और इस तरह के टूर्नामेंट के साथ केजरीवाल सरकार दुनिया भर के देशों की तरह दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों में एक खेल संस्कृति विकसित कर रही है।

पहली बार दिल्ली के फुटबॉल क्लब्स को एक साथ लाकर इतने बड़े स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन करने पर सिसोदिया ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से दिल्ली में फुटबॉल कल्चर को बढ़ावा मिला है। साथ ही इससे पूरे देश में फुटबॉल को लेकर शानदार संदेश जाएगा।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट के समापन में भारत में स्पेन के राजदूत जोस मारिया रिदाओ डोमिंगुएज, स्पेन की भारत में डिप्टी हेड ऑफ मिशन एलिना पेरेज विलानुएवा, ओलंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती के स्वर्ण पदक विजेता रवि दहिया, ऊंची कूद के कांस्य पदक विजेता तेजस्विन शंकर सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

बता दें टूर्नामेंट को अंडर-18 और अंडर-22 दोनों श्रेणियों में के साथ खेला गया। इन शानदार मैचों में से अंडर-18 वर्ग में दिल्ली फुटबॉल क्लब ने पहला, सुदेवा फुटबॉल क्लब ने दूसरा और गढ़वाल फुटबॉल क्लब ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि अंडर-22 वर्ग में तीसरा स्थान सुदेवा फुटबॉल क्लब ने हासिल किया।

Tags:    

Similar News