ओलंपिक क्वालीफायर के लिए कोच डेनर्बी ने की 22 सदस्यीय भारतीय महिला टीम घोषणा

भारत को ग्रुप जी में रखा गया हैं, जहां तुर्कमेनिस्तान के टूर्नामेंट से हटने के बाद मेजबान किर्गिस्तान एकमात्र अन्य टीम है।

Update: 2023-03-30 06:28 GMT

किर्गिस्तान के बिश्केक में चार अप्रैल से आयोजित होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के पहले दौर के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनर्बी ने 22 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी हैं। डेनर्बी ने इस बात का ऐलान बुधवार को किया।

भारत को ग्रुप जी में रखा गया हैं, जहां तुर्कमेनिस्तान के टूर्नामेंट से हटने के बाद मेजबान किर्गिस्तान एकमात्र अन्य टीम बची हैं।

भारत और किर्गिस्तान का मुकाबला दो बार होगा। दोनों टीमें चार अप्रैल और सात अप्रैल को एक दूसरे से भिड़ेंगी।

बता दें भारत की महिला टीम उज्बेकिस्तान से किर्गिस्तान पहुंचेगी। जहां उसने उज्बेकिस्तान के साथ राष्ट्रीय मैत्री मैच खेला था।

भारतीय टीम:

गोलकीपर: सौम्या नारायणसामी, श्रेया हुड्डा और इलांगबम पेंथोई डिफेंडर: आशालता देवी, स्वीटी देवी, रितु रानी, रंजना चानू, मिशेल केस्टेंहा, डालिमा छिब्बर, मनीषा पन्ना और जूली किशन

मिडफील्डर: सिल्की देवी हेमाम, अंजू तमांग, इंदुमती कथीरेसन, संगीता बासफोर और कार्तिका अंगमुथु

फॉरवर्ड: ग्रेस डेंगमेई, सौम्या गुगुलोथ, रेणु, करिश्मा शिरवोइकर, संध्या रंगनाथन और अपर्णा नारजरी।

Tags:    

Similar News