फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाना अगला लक्ष्य - एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे

इंफाल में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने के बाद भारत 101 वें स्थान पर है

Update: 2023-04-23 09:54 GMT

कल्याण चौबे

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि हालिया त्रिकोणीय टूर्नामेंट (भारत, म्यांमार और किर्गिस्तान) खिताबी जीत की बदौलत नवीनतम फीफा रैंकिंग में पांच स्थानों की छलांग लगाने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम का अगला लक्ष्य शीर्ष 100 में पहुंचना है।

इंफाल में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने के बाद भारत 101 वें स्थान पर है, जिसे पिछले महीने फीफा विंडो के दौरान खेला गया था। 

एआईएफएफ के नवीनतम ‘विजन 2047 न्यूजलेटर’ में चौबे ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट में म्यांमार और किर्गिस्तान पर जीत से भारत को अपनी फीफा रैंकिंग में सुधार करने में मदद मिली, जबकि एक राज्य के रूप में मणिपुर ने शानदार मेजबान होने का सबूत दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी 101वें स्थान पर हैं, हमारा अगला ध्यान 100 अंक की बाधा को पार करना है। इसके लिए हम प्रयास करेंगे और आगे बढ़ेंगे।’’

भारत ने 1992 में शुरू हुई फीफा रैंकिंग प्रणाली में रुस्तम अकरमोव के नेतृत्व में फरवरी 1996 में अब तक की सर्वश्रेष्ठ 94वीं रैंकिंग हासिल की थी।

देश 1993 (99वें), 2017 (96वें) और 2018 (96वें) में शीर्ष 100 में पहुंचने में सफल रहा है।

श्री चौबे ने कहा कि एआईएफएफ ने मणिपुर में विश्व स्तरीय सुविधाएं बनाने के लिए मणिपुर सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

Tags:    

Similar News