एटीके-मोहन बागान ने गोलकीपर विशाल कैथ के साथ किया तीन साल का करार

हिमाचल प्रदेश में जन्मे गोलकीपर ने भारतीय पुरुष राष्ट्रीय टीम के लिए चार मैच खेले हैं

Update: 2022-07-09 08:46 GMT
Vishal Kaith

विशाल कैथ

  • whatsapp icon

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एटीके-मोहन बागान ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए चेन्नइयिन एफसी के गोलकीपर विशाल कैथ के साथ तीन साल अनुबंध कर लिया है।

बता दे पिछले सत्र में जमशेदपुर एफसी से आईएसएल विनर्स शील्ड गंवाने वाली इस टीम ने 19 वर्षीय गोलकीपर अर्श अनवर शेख को भी टीम में जोड़ा है।

क्लब ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को उनके गोलकीपिंग कोच जेवियर पिंडाडो की देखरेख में तीन सप्ताह के सत्र पूर्व अभ्यास के लिए स्पेन भेजा गया है। इस शिविर के दौरान मुख्य कोच जुआन फेरांडो भी मौजूद रहेंगे। यह शिविर मुख्य तौर पर गोलकीपरों के लिए आयोजित की गयी है।

हिमाचल प्रदेश में जन्मे गोलकीपर ने भारतीय पुरुष राष्ट्रीय टीम के लिए चार मैच खेले हैं। कैथ एफसी पुणे सिटी टीम का हिस्सा थे। इसके बाद वह 2019-20 सत्र में चेन्नइयिन एफसी से जुड़ें। उन्होंने आईएसएल के 70 मैचों में 173 बचाव किये है। जिसमें 19 मैचों में क्लीन शीट(मैच में एक भी गोल नहीं) रहा है। उन्होंने इस दौरान 98 गोल खाये है।

Tags:    

Similar News