एशियाई कप क्वालीफायर में कल भारत का सामना कंबोडिया से, सुनील के पास 81वां गोल करने का मौका

इस बार फिर क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन कर भारत पांचवी बार एएफसी एशियाई कप फाइनल्स में जगह बनाना चाहेगा

Update: 2022-06-07 12:07 GMT

बुधवार से  फुटबॉल एशियाई कप क्वालीफायर शुरू होने जा रहे हैं। जहां कल भारत का पहला मैच अपने से कम रैकिंग वाली टीम कंबोडिया से होने वाला है। भारत इस मैच को जीतकर क्वालीफायर में जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगा। भारत अब तक चार बार एएफसी एशियाई कप खेल चुका है। इस बार फिर क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन कर पांचवी बार एएफसी एशियाई कप फाइनल्स में जगह बनाना चाहेगा। भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में अभी 106वें स्थान पर है जबकि कंबोडिया उससे 65 स्थान नीचे 171वें स्थान पर है. ग्रुप डी में इन दो टीम के अलावा अफगानिस्तान (150) और हांगकांग (147) शामिल हैं

इस टूर्नामेंट में सबकी निगाहें भारत के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री पर होगी। सुनील छेत्री टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। वर्तमान में वें क्रिस्टियानो रोनाल्डो (188 मैचों में 117 गोल) और लियोनल मेसी (162 मैचों में 86 गोल) के बाद (126 मैचों में 80 गोल) के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस मैच में सुनील 81वां गोल कर सकते हैं। साथ ही टूर्नामेंट के अंत तक वें वर्तमान में सबसे ज्यादा गोल के मामले में मेसी को भी पीछे छोड़ सकते हैं। छेत्री ने अपने मैच से पहले इरादे स्पष्ट करते हुए कहा, 'मैं क्वालिफाई करना चाहता हूं। अगर मैं वहां नहीं रहूंगा, तो मेरा देश होगा। या तो मैं बीयर पीते हुए उदांता को दौड़ लगाते हुए देखूंगा या आप बीयर पी रहे होंगे और मैं वहां दौड़ूंगा।' 

वहीं उन्होंने टूर्नामेंट को लेकर कहा 'हम पहला मैच कंबोडिया से खेल रहे हैं। अगर हम कंबोडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो इसका मतलब आप अपनी आधी लड़ाई हार गए हैं। अभी तक, हम केवल कंबोडिया के बारे में सोच रहे हैं, जितना संभव हो उतने वीडियो देख रहे हैं। एक बार जब हम यह मैच खेल लेंगे तो फिर अफगानिस्तान के बारे में सोचेंगे। निसंदेह, अफगानिस्तान भी मजबूत है। 

Tags:    

Similar News