एशियाई कप फुटबॉल क्वालीफायर के पहले भारत को लगा झटका, टीम के यह महत्वपूर्ण खिलाड़ी हुए बाहर

टीम के खिलाड़ी रित्विक दास चेचक होने के कारण टीम से बाहर हो गए

Update: 2022-06-02 10:20 GMT

दीपक तंगरी

आठ जून से शुरू होने वाले एशियाई कप फुटबॉल क्वालीफायर के पहले भारतीय फुटबॉल टीम को झटका लगा है। टीम के खिलाड़ी रित्विक दास चेचक होने के कारण टीम से बाहर हो गए। उनकी जगह टीम में एटीके मोहन बागान के मिडफील्डर दीपक तंगरी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी टीम के कोच इगोर स्टिमक ने दी।

कोच स्टिमक ने जानकारी देते हुए कहा, ''रित्विक दास को हाल में चेचक हो गया इसलिए हमें उनके विकल्प के तौर पर दीपक तंगरी को टीम में शामिल करना पड़ा।'' उन्होंने कहा,''दीपक मिडफील्ड और सेंट्रल डिफेंडर, दोनों स्थान पर खेल सकता है।'' रित्विक के अलावा क्वालीफाइंग मैचों में एटीके मोहन बागान के फारवर्ड लिस्टन कोलासो का खेलना भी संदिग्ध है। उनको लेकर स्टिमक ने कहा, ''लिस्टन एएफसी कप के बाद चोट के बावजूद हमारे साथ जुड़ा था इसलिए हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उसने एटीके मोहन बागान के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है।'' 


वहीं आपको बता दें कि एशियाई कप क्वालीफायर में भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 जून को कंबोडिया के खिलाफ करेगा जबकि इसके बाद 11 जून को अफगानिस्तान और 14 जून को हांगकांग से भिड़ेगा।

Tags:    

Similar News