केरला ब्लास्टर्स को बीच मैच में मैदान छोड़ना पड़ा भारी, एआईएफएफ ने लगाया 4 करोड़ का जुर्माना

अनुशासन समिति ने मैच छोड़ने के इस अनुचित आचरण के लिए केरला एफसी को माफी जारी करने का भी निर्देश दिया है।

Update: 2023-04-01 12:02 GMT

इंडियन सुपर लीग के प्लेऑफ मैच से बाहर रहने के लिए केरला ब्लास्टर्स एफसी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा हैं। बेंगलुरू एफसी के खिलाफ तीन मार्च को प्लेऑफ मैच से बाहर रहने के लिए केरला एफसी पर 4 करोड़ का जुर्माना लगाया गया हैं। शुक्रवार को बयान जारी करते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने यह जुर्माना लगाया हैं।

इतना ही नहीं अनुशासन समिति ने मैच छोड़ने के इस अनुचित आचरण के लिए केरला एफसी को माफी जारी करने का भी निर्देश दिया है। और अगर केरला एफसी की टीम माफी नहीं मांगती हैं तो 4 करोड़ का यह जुर्माना 6 करोड़ तक कर दिया जायेगा। अनुशासन समिति ने यह फैसला मैच में शामिल सभी पक्षों को सुनने और उनकी आपत्तियों और प्रस्तुतियों पर विचार करने के बाद लिया हैं।

दरअसल 3 मार्च को हुए इस मैच में सुनील छेत्री ने फ्री किक पर बीएफसी के लिए गोल किया था, जिसके बाद ब्लास्टर्स टीम विरोध करने के बाद मैदान से बाहर चली गई। ब्लास्टर्स ने कहा कि वे छेत्री की फ्री किक की तैयारी नहीं कर सके। इस बात के लिए एआईएफएफ के समक्ष क्लब ने रेफरी क्रिस्टल जॉन्स के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।

इस मामले के चलते ब्लास्टर्स के मुख्य कोच इवान वुकोमानोविक को एआईएफएफ प्रतियोगिताओं में 10 मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही एआईएफएफ अनुशासन संहिता के तहत उन पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

Tags:    

Similar News