एआईएफएफ ने कि घोषणा आईएसएल के अगले सत्र में खेलेगी आई लीग विजेता टीम

आई लीग 12 नवंबर से खेला जायेगा जिसमें पहले मैच में गत चैम्पियन गोकुलम केरला का सामना पिछले उपविजेता मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा।

Update: 2022-11-06 10:21 GMT

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने शनिवार को घोषणा करते हुए यह खबर बताई कि आई लीग के विजेता को अगले सत्र में इंडियन सुपर लीग खेलने का मौका मिलेगा जिसके लिए उसे कोई फीस नहीं देनी होगी। बता दे आईएसएल विजेता का 2022-2023 और 2023-24 सत्र में खेलना क्लब लाइसेंसिंग मानदंडों पर निभ्रर करेगा।

एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरन ने पीटीआई से कहा, "हम इसकी पुष्टि करते हैं कि इस सत्र के आई लीग विजेता को 2023-24 सत्र में आईएसएल में खेलने का मौका मिलेगा बशर्ते वह प्रीमियर वन लाइसेंसिंग मानदंडों पर खरा उतरे।"

उन्होंने कहा, ''आई लीग विजेता को कोई फीस नहीं देनी होगी।''

बता दें आई लीग 12 नवंबर से खेला जायेगा जिसमें पहले मैच में गत चैम्पियन गोकुलम केरला का सामना पिछले उपविजेता मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा।

Tags:    

Similar News