अंडर 20 एशियाई कप क्वॉलिफायर में लगातार दूसरी बार हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से दी मात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत की तरफ से एकमात्र गोल कप्तान गुरकीरत सिंह ने किया।

Update: 2022-10-17 11:25 GMT

एएफसी अंडर 20 एशियाई कप क्वॉलिफायर में भारत को दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-1 से हराकर जीत अपने नाम कर ली।

यह लगातार दूसरी बार है जब भारतीय टीम को हार मिली हैं। इससे पहले ईराक के साथ हुए मुकाबले में भारत को 4-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत की तरफ से एकमात्र गोल कप्तान गुरकीरत सिंह ने किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जी काउल, एड्रियन एस और मैक्स कापुटो ने गोल दागे।

मैच के पहले हाफ में दो गोल गंवाने के बाद भारत के लिए 63वें मिनट में गुरकीरत ने गोल किया। भारतीय टीम ने लगातार गोल करने का प्रयास किया और उसके करीब भी पहुंची, लेकिन टीम में मौजूद कमियों और आपसी ताल मेल न होने की वजह से कामयाबी हाथ न लगी। हालाकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 12वें मिनट में ही काउल के गोल के दम पर बढ़त बना ली थी। जिसके बाद भारत ने आखिरी पांच मिनट में दो गोल और गंवाए।

Tags:    

Similar News