एएफसी एशियन कप फाइनल की भारत की उम्मीदें जिंदा, क्वालीफायर के दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 2-1 से हराया

भारत के अब टूर्नामेंट में 2 मैच में 6 अंक हो गए है

Update: 2022-06-11 19:40 GMT

एएफसी एशियन कप क्वालीफ़ायर में भारतीय फुटबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने टूनार्मेंट में कंबोडिया के बाद शनिवार को अफगानिस्तान को शिकस्त दी। टीम ने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 2-1 से हराया। भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री और समद ने गोल दागे वही अफगानिस्तान की ओर से जुबैर अमीरी ने गोल दागा। इस जीत के साथ भारत की अब भी एएफसी एशियन कप फाइनल में खेलने की उम्मीदें जिंदा है। भारत को अब अंतिम मुकाबले में 1 अंक की और जरूरत है। 

दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मुकाबले में सबसे ज्यादा मजे अंतिम कुछ मिनटों में आए। जहां 86वें मिनट में भारत को फ्री किक मिली. अफगानिस्तान के गोल से करीब 20 गज की दूरी पर मिली इस फ्री किक को दिग्गज भारतीय कप्तान छेत्री ने दाएं पैर से करारे शॉट के जरिए गोल में दाग दिया और भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। छेत्री का ये 83वां गोल था।

हालांकि, भारत की ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही और सिर्फ दो मिनट बाद अफगानिस्तान ने भारत की खराब डिफेंडिंग का फायदा उठाया।और अफगानिस्तान के जुबैर अमीरी ने 88वें मिनट में जबरदस्त हेडर से गेंद को भारतीय गोल के अंदर डाल दिया और टीम को 1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

ऐसा लग रहा था कि दोनों टीमों को सिर्फ 1-1 पॉइंट से काम चलाना पड़ेगा, लेकिन 92वें मिनट में आशिक कुरुनियन ने अफगानिस्तान के बॉक्स में डिफेंडरों को छकाते हुए समद को बेहतरीन पास दिया। जिन्होंने अपने लिए थोड़ी जगह बनाई और अफगान गोलकीपर के दाईं ओर से गेंद को गोल में फंसाते हुए भारत को जीत दिला दी। इसी के साथ भारत के अब टूर्नामेंट में 2 मैच में 6 अंक हो गए है। अब भारत का अंतिम मुकाबला हांगकांग से हैं। 

Tags:    

Similar News