ओमान के खिलाफ इकलौता गोल करने वाले सुनील छेत्री का क़तर के खिलाफ खेलने पर संदेह

Update: 2019-09-10 07:55 GMT

ओमान के साथ 2 - 1 से हारने के बाद, सुनील छेत्री और टीम का मुकाबला आज क़तर के साथ है जहाँ कप्तान के खेलने पर अभी भी प्रश्नचिन्ह लटका हुआ हैं| बताया जा रहा है की सुनील छेत्री को ओमान के मैच के बाद से ही बुखार हैं|

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच, इगोर स्टीमक ने एक अंग्रेजी अख़बार को दिए बयान में कहा है, "सुनील को तीन दिन से हाई फीवर है तो अभी उनका खेलना बहुत मुश्किल है और दो-तीन खिलाड़ी भी काफी थके हुए हैं तो शायद हमे कुछ कड़े निर्णय लेना पड़ेगा|"

https://twitter.com/IndianFootball/status/1171272297220595717?s=20

बता दें कि क़तर ने 2019 में किसी भी एशियाई देश से मैच नहीं हारा है और ब्राज़ील और अर्जेंटीना जैसी टीमों को भी बहुत तंग किया हैं| भारत के साथ भी अफ़ग़ानिस्तान जैसा मुकाबला होने की उम्मीद है| क़तर ने पहले ही मैच में अफ़ग़ानिस्तान को 6 - 0 से हराया था|

विश्व में 62 रैंक की क़तर की टीम के 103 रैंक की भारत को हराने के चान्सेस और भी बढ़ गए हैं| रात 10 बजे से दोहा में हो रहे इस मैच में गुरप्रीत सिंह संधू कप्तान की कुर्सी थाम सकते हैं और बलवंत सिंह और मनवीर सिंह, छेत्री की जगह ले सकते हैं|

Similar News