भारत में पहली बार 25 अगस्त से गुवाहाटी में शुरू होगा NEFL

Update: 2019-08-20 08:10 GMT

भारत में पहली बार मिक्स्ड जेंडर फुटसल लीग का आयोजन होने जा रहा है जो 25 अगस्त से शुरू होगा ओर गुवाहाटी के एनसी बोरदोलोई इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा|

7 दिन के इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले सकती हैं| इस टूर्नामेंट ने आते ही काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है ओर देखते ही देखते टीमों ने रजिस्टर भी कर दिया है| मेघालय थंडर्स, असम टाइटंस, मिज़ो फैलकोंस, अपुनबा मणिपुर, नागालैंड सुपर 5 ओर अरुणाचल हाइलैंडर्स के खिलाड़ियों ने पूरी तैयारी से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है|

नार्थ ईस्ट फुटसल लीग

कइयों के लिए फुटसल एक नया शब्द है, फुटसल ,दरअसल फुटबॉल ही है मगर थोड़े ट्विस्ट के साथ| दोनों टीमों में गोल कीपर को मिला कर पांच खिलाड़ी होते हैं| यह खेल ज्यादातर इंडोर खेला जाता है ओर इसका ग्राउंड व बॉल, दोनों ही छोटे होते हैं| हर चीज़ कॉम्पैक्ट होने की वजह से यह गेम काफी फ़ास्ट है ओर यही बात इस गेम को काफी लोकप्रिय बनाती है|

NEFL की सबसे दिलचस्प बात यह है की यह एक मिक्स्ड जेंडर खेल होगा| हर टीम में महिलाएं रहेंगी ओर कम से कम एक महिला का ग्राउंड में होना अनिवार्य है| यह एक बहुत अच्छा तरीका है खेलों में जेंडर न्यूट्रेलिटी दिखने का|

फुटबॉल के मुकाबले फुटसल के ग्राउंड छोटे होते हैं

इस टूर्नामेंट के विजेता को 5 लाख व रनर्स उप को 2 .5 लाख की इनामी राशि मिलेगी| हर टीम में एक विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद रहेगा|

NEFL का आइ़डिया रानजीत महन्ता और बिसवाजीत महन्ता की प्रोक्लिविटी स्पोर्ट्स और रिक्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड का है|
यह संस्था असम और नार्थ ईस्ट के खिलाडियों को एक प्लेटफार्म देना चाहती है ताकि वह अपना करियर फुटसल में भी बना सकें|

Similar News