COVID-19: मोहन बागान आया मदद के लिए आगे, बीस लाख करेगा दान

Update: 2020-03-28 11:18 GMT

आई लीग चैम्पियन मोहन बागान ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में 20 लाख रूपये योगदान देने की घोषणा की है। मोहान बागान ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा ,''मोहन बागान कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पश्चिम बंगाल राज्य आपदा राहत कोष में 20 लाख रूपये देगा। ''

इसमें कहा गया ,''फुटबाल का मतलब है एकता और मानवता। हमने सभी से आगे आकर इस कोष में योगदान देने के लिये कहा है । इस कठिन समय में सभी को सहयोग करना चाहिये । यह एक शुरूआत भर है। हम मिलकर ही इसका सामना कर सकते हैं। "

वित्त सचिव देबाशीष दत्ता ने कहा, "अच्छे समय हों या बुरे, हमारे प्रशंसक अपने प्रिय क्लब का समर्थन करना कभी बंद नहीं करते हैं। इस कठिन समय के दौरान हम उन लोगों की मदद करना चाहते हैं, जो हमारे जीवन को आसान बनाने के लिए लड़ रहे हैं। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो हम प्रभावित लोगों का समर्थन करने के लिए कर सकते हैं। बड़ा या छोटा, हर दान या सेवा का कार्य दूर तक जाता है। हमारे विचार अभी हर प्रभावित व्यक्ति और व्यवसाय से हैं।"

मोहन बागान ने अपने दूसरे आई-लीग खिताब को चार राउंड से सील कर दिया है, इससे पहले कि सभी खेल आयोजनों को कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर रोक दिया गया हो । COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए कई खेल हस्तियां, संगठन और क्लब आगे आए हैं, कोलकाता के एक अन्य क्लब आर्यन ने राज्य राहत कोष में 2 लाख रुपये का निवेश किया है।

यह भी पढ़ें: कोविड-19 को रोकने के फीफा के अभियान से जुड़े सुनील छेत्री और मेसी समेत कई नामी फुटबॉलर

Similar News