ISL 2019: जमशेदपुर ने चेन्नई को ड्रॉ पर रोका

Update: 2019-12-10 04:28 GMT

सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मेजबान जमशेदपुर एफसी और चेन्नईयन एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग का 35वां मुकाबला खेला गया जो कि 1-1 के ड्रॉ पर छूटा। चेन्नई के लिए नेरीजुस्क वालस्किस ने गोल करके टीम को बढ़त में ला दिया जिसे जमशेदपुर के निर्धारित समय से ठीक पहले इसाक वैनमलसावमा ने गोल करके टीम की हार को टाला। इस मैच के बाद जमशेदपुर अंक तालिका में चौथे जबकि चेन्नई नौवें स्थान पर है। कोलकाता अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है।

https://twitter.com/IndSuperLeague/status/1204071718253281280?s=20

मैच के शुरुआत में दोनों टीमों ने धीमी शुरुआत की हालाँकि, 26वें मिनट में चेन्नई के नेरीजुस्क वालस्किस ने गोल करके टीम को बढ़त में ला दिया। इसके बाद पहले हॉफ में कोई ओर गोल नहीं देखने को मिला। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने के असफल प्रयास किये। एक पल जब लगने लगा कि चेन्नई यह मैच जीतने वाला है, निर्धारित समय से ठीक पहले जमशेदपुर के लिए इसाक वैनमलसावमा ने 89वें मिनट में गोल किया और बढ़त में चल रही चेन्नई को अंक बांटने के लिए मजबूर किया।

बॉल पोजेशन में भी जमशेदपुर का पलड़ा भारी रहा। मेजबान जमशेदपुर ने 54% गेंद पर अपना कब्जा जमाया जबकि चेन्नई 46% ही गेंद को अपने पास रख सकी। दूसरी तरफ जमशेदपुर और चेन्नई को 4-4 कॉर्नर मिले। मेजबान जमशेदपुर ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से में उन्हें 3 में जीत, 3 में हार और 1 मैच ड्रॉ रहा है। दूसरी तरफ चेन्नई ने भी अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से में वह सिर्फ 1 मैच जीत पाये हैं जबकि 3 ड्रॉ और 3 में उन्हें शिकस्त मिली है।

Similar News