ISL 2019: एफसी गोवा ने हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराया

Update: 2019-12-09 07:26 GMT

रविवार को जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में मेजबान हैदराबाद एफसी और एफसी गोवा के बीच इंडियन सुपर लीग का 34वां मैच खेला गया, जो कि गोवा ने 1-0 से जीत लिया। गोवा की ओर से इकलौता गोल मनवीर सिंह ने मैच के दूसरे हॉफ में किया जो कि निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के बाद गोवा अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है जबकि हैदराबाद दसवें और अंतिम स्थान पर है। इस सूचि में कोलकाता 14 अंको के साथ शीर्ष पर बना हुआ है।

https://twitter.com/IndSuperLeague/status/1203706612289900545?s=20

मैच के शुरूआती कुछ मिनट में ही हैदराबाद ने गोल करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। पहले हॉफ में मेजबान हैदराबाद कुछ हावी रहा। हालांकि, पहला हॉफ गोल रहित रहा। दूसरे हॉफ के शुरूआत से ही गोवा ने अपनी पकड़ बनानी शुरू की। दूसरे हाफ में 68वें मिनट में बतौर सब्स्टीट्यूट आये मनवीर सिंह ने गोल करके टीम को बढ़त दिलवा दी। इसके बाद दोनों टीमों ने कई मौके बनाये लेकिन गोल नहीं कर सके। मनवीर का इकलौता गोल निर्णायक साबित हुआ और गोवा ने 1-0 से मैच अपने नाम किया।

अगर बॉल पोजेशन की बात की जाय तो मेहमान गोवा ने 58% गेंद अपने पास रखी दूसरी तरफ मेजबान हैदराबाद 42% ही गेंद पर कब्जा जमा सकी। गोवा को पूरे मैच में 7 कार्नर मिले जबकि हैदराबाद 1 कार्नर ही अर्जित कर पाई।​

Similar News