इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल और फाइनल की तारीख का हुआ ऐलान

Update: 2020-01-28 13:09 GMT

भारत की चर्चित फुटबॉल लीग 'इंडियन सुपर लीग' के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की तारीख की घोषणा हुई है। फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने मंगलवार को बहुचर्चित लीग के खिताबी मुकाबले और सेमीफाइनल की तारीखों का ऐलान किया है। सभी सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शनिवार और रविवार को रखे गये हैं।

https://twitter.com/IndSuperLeague/status/1222113826897682432?s=20

इंडियन सुपर लीग के पहले सेट के सेमीफाइनल 29 फरवरी शनिवार और 1 मार्च रविवार को खेले जायेंगे। दूसरे सेट के सेमीफाइनल 7 मार्च शनिवार और 8 मार्च रविवार को खेले जायेंगे। खिताबी मुकाबला 14 मार्च, शनिवार को खेला जायेगा। अभी तक फाइनल मैच किस मैदान में खेले जायेंगे, इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है।

आगामी 25 फरवरी तक सभी टीमों के लीग मैच समाप्त हो जायेंगे और शीर्ष टीम का पता चल जायेगा। अगर सभी टीमों की बात करें तो इस समय कोलकाता अंक तालिका में 27 अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। इनके बाद दूसरे स्थान पर एफसी गोवा है। गोवा के भी 27 अंक हैं। इसके बाद तीसरे स्थान पर बेंगलुरु एफसी 25 अंको के साथ तीसरे पायदान पर है। लीग की शीर्ष टीम के पास एएफसी चैम्पियन लीग 2021 के पहले दौर में सीधे प्रवेश करने का मौका होगा।

Similar News