ISL 2019/2020: केरला को हराकर शीर्ष पर पंहुचा गोवा

Update: 2020-01-26 05:32 GMT

शनिवार को गोवा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान गोवा एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग का 67वां मैच खेला गया, जिसे गोवा एफसी से 3-2 से अपने नाम किया। गोवा की ओर से बोमौस और जैकीचंद ने गोल किये दूसरी तरफ केरला की ओर से मेस्सी और ओगबीचे ने गोल किये। इस जीत के साथ गोवा अंक तालिका में 27 अंको के साथ शीर्ष स्थान पर आ गया है। दूसरी तरफ केरला 14 अंको के साथ आठवें स्थान पर है।

पहला हॉफ पूरी तरह से गोवा के नाम रहा। मेजबान टीम की ओर से बोमौस ने मैच के 26वें मिनट में गोल किया और टीम को शुरुआती बढ़त दिलवा दी। पहले हॉफ की समाप्ति से ठीक पहले जैकीचंद ने गोल करके टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। दूसरी तरफ ब्लास्टर्स ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। केरला की ओर से मेस्सी ने गोल किया और मैच में टीम को कुछ वापसी दिलवाई। मैच में रोमांच अभी बाकी था, जब 69 वें मिनट में ओगबीचे ने गोल करके स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया। हालांकि, मैच के 83वें मिनट में बोमौस ने निर्णायक गोल किया और घरेलु मैदान पर जीत हासिल की।

मेहमान केरला ब्लास्टर्स ने 56% बॉल पर कब्जा जमाया दूसरी तरफ गोवा 44% ही बॉल को अपने पास रखने में सफल हो सकी। गोवा ने अब तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 8 में जीत जबकि 3 में हार मिली है। इसके अलावा गोवा के 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। दूसरी तरफ केरला ने भी अब तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 में जीत जबकि 6 में हार मिली है। इसके अलावा केरला के 5 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

Tags:    

Similar News