FIFA वर्ल्ड कप से पहले, अंडर 17 विमेंस टूर्नामेंट होस्ट करेगा FSDL

Update: 2019-08-31 08:56 GMT

2020 में होने वाले FIFA अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप के पहले फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड एक अंडर 17 विमेंस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा जिसमें कुल 4 टीमें भाग लेंगी| इसमें एक बच्चों की लीग भी शुरू की जाएगी जो 2019 - 2020 के सेशन में आयोजित होगी|

फुटबॉल स्पोर्ट्स ड्वेलोमेंट लिमिटेड की चेयरमैन, नीता अम्बानी और रिलायंस फाउंडेशन ने घोषणा में भारत में खासतौर पर फुटबॉल के ग्रोथ की बात करी| अम्बानी ने इन सारी योजनाएं का ज़िक्र गुरुवार को मुंबई में इंडियन सुपर लीग ओनर्स के मीट में किया|

https://twitter.com/IndSuperLeague/status/1167433347502505989?s=20

इस चार टीम के फॉर्मेट में, 100 से ज़्यादा लड़कियां भाग लेंगी| दरअसल, विमेंस अंडर 17 वर्ल्ड कप 2020 , भारत में ही होने वाला है| इस नई पहल से कई लड़कियों को, वर्ल्ड कप के पहले, अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा| इस प्रतियोगिता में अच्छा करने वाली लड़कियों का चयन इंडियन टीम में भी होगा|

"मेरा यह सपना है कि हर बच्चे को मैं हर स्पोर्ट्स डिसीप्लिन से अवगत करवाऊं| कई सालों से हमने कोशिश कि है कि ISL क्लब एकैडमी, रिलायंस फाउंडेशन यंग कैम्प्स और रिलायंस फाउंडेशन युथ स्पोर्ट्स के ज़रिये फुटबॉल को एक लोकप्रिया खेल बनाया जा सके ताकि युवा पीढ़ी के लिए एक प्रोफेशनल एनवायरनमेंट प्रदान कर सकें|"

यह टूर्नामेंट नवंबर के महीने में होगा जो लोगों को स्टार स्पोर्ट्स, हॉटस्टार और जिओ टीवी पर देखने को मिलेगा|

भारत में फुटबॉल को और ज़्यादा लोकप्रियता दिलाने के लिए एक चिल्ड्रेन्स लीग का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें करीब 38000 बच्चे भाग लेंगे जो अंडर 6 , 8 , 10 और 12 साल के वर्ग में हिस्सा लेंगे| पश्चिम बंगाल, अरुणांचल प्रदेश और मेघालय से शुरू हो कर यह अगले तीन सालों में 12 राज्यों तक जाएगा| साल 2021 -22 तक चिल्ड्रेन्स लीग से यह उम्मीद की जा सकती है कि यह टूर्नामेंट करीब 40 ज़िले तक पहुंचेगा|

Similar News