अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने चेन्नई बनाम मिनर्वा मैच पर संदेह के बाद जांच के दिए आदेश

Update: 2019-03-13 15:49 GMT
        चेन्नई सिटी ने अंतिम दिन आई लीग का खिताब मिनर्वा पंजाब पर जीत के साथ जीता था
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को आई लीग चैंपियनशिप के अंतिम दिन चेन्नई सिटी और मिनर्वा पंजाब के बीच हुए निर्णायक मुकाबले की जांच शुरू कर दी है। इस मुकाबले को लेकर मैच आयुक्त द्वारा संदेह खड़े करने के साथ कई और सवाल भी खड़े किए गये हैं। हालाँकि मैच आयुक्त की महासंघ को दी गयी रिपोर्ट में कुछ भी संदेह का जिक्र नहीं किया गया है। जबकि एक अन्य टिप्पणी में मैच आयुक्त बालासुब्रमण्यम ने मैच को खेल की भावना के तहत नहीं खेलने जाने पर संशय जताया था। आपको बता दें कि चर्चिल ब्रदर्स के हाथों चेन्नई सिटी की हार के बाद ईस्ट बंगाल को अंतिम राउंड के मैच में खिताब हासिल करने का मौका मिल गया था। अब इस लीग के अंतिम दिन चेन्नई सिटी की मिनर्वा पंजाब के खिलाफ ड्रा या हार तथा ईस्ट बंगाल की जीत कोलकाता के इस क्लब को चैंपियन बनने का मौका दे सकती थी। आपको बता दें कि ईस्ट बंगाल तो जीत गई पर मिनर्वा पंजाब बढ़त बनाने के बावजूद 1-3 से हार गई। इसके बाद ईस्ट बंगाल के कप्तान लालरिंडिका राल्टे ने मिनर्वा पंजाब के विदेशी खिलाड़ियों को मैच के अहम समय में स्थानापन्न के तौर पर उतारे जाने के फैसले पर सवाल उठाए थे।

Similar News