AIFF की पहल 'बेबी लीग' की लोकप्रियता तेज़ी से पकड़ रही है रफ़्तार

Update: 2019-08-22 07:56 GMT

छोटे- छोटे बच्चों को खेलते कूदते देखना किसको पसंद नहीं होता है| यह बच्चे खेल कूद में अपना भविष्य बना सके इसलिए AIFF ने बेबी लीग की शुरुआत की है जिसमें 12 साल तक के बाचे भाग ले सकते हैं|

कुल मिला कर इस लीग में 7 ऐज ग्रुप हैं जिसमें अंडर-6 , अंडर-7 , अंडर-8 , अंडर-9 , अंडर-10 , अंडर-11 ओर अंडर-12 जैसी कैटेगरीज हैं| पिछली बार जहाँ आंकड़ा 21000 के करीब था इस साल आंकड़ा 43000 के आस पास पहुँच गया है|

सौजन्य: सेसा फुटबॉल एकेडमी

पिछले साथ सितम्बर में शुरू हुई बेबी लीग अब देश भर में लोकप्रियता हासिल की रही है| पहले जहाँ कश्मीर वैली, बंगाल, तमिलनाडु ओर मिजोरम जैसे राज्यों में इस फॉर्मेट ने लोकप्रियता हासिल की थी, इस बार गुजरात, केरल, पंजाब ओर कर्णाटक में भी इसकी लोकप्रियता तेज़ी पकड़ रही है|

AIFF के टेक्निकल अध्यक्ष आइसक दोरु ने PTI को दिए बयान में कहाँ है कि, ''हमें एक कॉम्पिटिटिव वातावरण बनाने की ज़रूरत है जिससे यह खिलाड़ी गेम के लिए पैशन, क्रिएटिविटी ओर सेल्फ एक्सप्रेशन सीख सकें|''

AIFF के जनरल सेक्रेटरी भी इस आइडिया को सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि " शुरुआती साल बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं| जितना वो सीखेंगे उतना उनको ओर इस गेम को बेनिफिट होगा|"

बेबी लीग में रजिस्टर करने के लिए AIFF के ही एक एप्लीकेशन की सहायता लेनी पड़ती है| ऑपरेटर्स को भी लाइसेंस तभी मिलता है जब वह स्टेट एसोसिएशन ग्राउंड का इंस्पेक्शन ओर ऑर्गनाइज़र्स के कैपेसिटी जाँच लेती है|

Similar News