Commonwealth Games 2022: सोनी पर प्रसारित होंगे, 28 जुलाई से शुरू होगा प्रसारण

टीवी के अलावा के अलावा पूरा टूर्नामेंट एसपीएन के ओटीटी प्लेटफॉर्म, सोनीलिव पर भी लाइवस्ट्रीम किए जाएंगे

Update: 2022-07-19 15:10 GMT

इंग्लैंड के बर्मिंघम में शुरू होने वाले 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण के लिए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) को एक्सक्लूसिव टीवी और डिजिटल अधिकार हासिल हुए हैं।

एसपीएन को भारत और पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, भूटान और मालदीव में एक्सक्लूसिव प्रसारण का अधिकार प्रदान किया गया है।

टीवी के अलावा के अलावा पूरा टूर्नामेंट एसपीएन के ओटीटी प्लेटफॉर्म, सोनीलिव पर भी लाइवस्ट्रीम किए जाएंगे।

बता दें 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होने वाले -स्पोर्टिंग कार्यक्रम का यह 22वां आयोजन होगा। 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में 72 देशों की भागीदारी होगी और 11 दिनों के कार्यक्रम के दौरान आठ पैरा-स्पोट्र्स के साथ 19 खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तैराकी, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, कुश्ती, हॉकी, जूडो जैसी कई अन्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

इस बार के खेलों में बास्केटबॉल 3&3, व्हीलचेयर बास्केटबॉल 3&3, बीच वॉलीबॉल और पैरा टेबल टेनिस जैसे खेल देखने को मिलेंगे।

इसके अलावा महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और बर्मिंघम आयोजन समिति ने महिला क्रिकेट को टी-20 प्रारूप में शामिल करने की घोषणा की।

Tags:    

Similar News