भारतीय मिक्स्ड बैडमिंटन टीम का विजयरथ जारी, राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ किया क्लीन स्वीप, टीम को 3-0 से दी शिकस्त

Update: 2022-07-31 19:14 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय मिक्स्ड बैडमिंटन टीम का विजय रथ जारी है। जहां रविवार को बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया है और सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अफ्रीकी टीम भारत के बिल्कुल नहीं टिक पायी। यही कारण रहा कि टीम तीनों मैचों में एक भी सेट नहीं जीत पायी ।

जहां अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी की जोड़ी ने डिएड्रे जॉर्डन और जैरेड एलियट की जोड़ी को पहले मैच में हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर 10 लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर 355 केडेन काकोरा को 21-5, 21-6 से आसानी से हरा दिया। तीसरे मैच में आकर्षी कश्यप ने योहानिता शोल्ट्ज को 21-11, 21-16 से हरा दिया। सेमीफाइनल में भारत का सामना स्कॉटलैंड या सिंगापुर से सोमवार को होगा

Tags:    

Similar News