Commonwealth Games 2022 : टेबल टेनिस में जी साथियान ने जीता देश के लिए कांस्य पदक

कांस्य पदक मैच में साथियान ने इंग्लैंड के खिलाड़ी को संघर्षपूर्ण मैच में 4-3 से शिकस्त दी और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

Update: 2022-08-08 11:38 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों में अंतिम दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का पदक जीतने का सिलसिला जारी है। इस सिलसिले को सोमवार को भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने भी जारी रखा और पुरुष एकल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने कांस्य पदक मैच में इंग्लैंड के पाॅल ड्रिंकहाॅल को 4-3 से हराया और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

साथियान ने शुरू से ही मैच में अपना दबदबा बनाया और पहला सेट 11-9 से अपने नाम किया और मैच में 1-0 की बढ़त बनाई। इसके फाद दूसरे सेट में उन्होंने 11-3 से जीतकर अपनी बढत को दोगुनी कर ली। इसके बार तीसरे सेट में भी इंग्लैंड का खिलाड़ी बेबस नजर आया और तीसरा सेट 11-5 से हार गया। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि मैच यही चौथे सेट में खत्म हो जाएगा।

लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी ने वापसी की और तीन सेट 11-8, 11-9 और 12-10 से जीतकर मैच का स्कोर 3-3 पर बराबर कर दिया। इसके मैच का नतीजा सातवें और निर्णायक सेट में निकला। जहां सातवें सेट में भारतीय खिलाड़ी ने 11-9 से जीत लिया और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। 

Tags:    

Similar News