Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर फैंस में खासा उत्साह, अब तक बिके 12 लाख से अधिक टिकट

28 जुलाई से शुरू होगें राष्ट्रमंडल खेल

Update: 2022-07-20 08:58 GMT
India pakistan women cricket

भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट

  • whatsapp icon

28 जुलाई से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू हो गए। राष्ट्रमंडल खेलों के सभी खेलों के वर्ग के टिकट बिकना शुरू हो गए हैं। जहां अब तक खेलों के 12 लाख से अधिक टिकट बिक भी चुके हैं। जिसमें एक मैच या खेल की बात करें तो वह सबसे ज्यादा टिकट 31 जुलाई को होने वाले भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट मैच के है। जिसके लगभग सभी टिकट बिक चुक है। इस मैच में स्टेडियम खचाखच भरे होने की उम्मीद है। 

बर्मिंघम खेलों के सीईओ इयान रीड ने कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिक चुके हैं और भारत-पाकिस्तान मैच में भी स्टेडियम पूरा भरा रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा- मैं खुद क्रिकेट का मुरीद हूं। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है तो यहां लोगों की उस मैच में काफी दिलचस्पी है। भारतीय पुरूष टीम हाल ही में यहां खेलकर गई है और अब यह मैच आकर्षण का केंद्र होगा।

उन्होंने खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए आगे कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिक चुके हैं। उम्मीद है कि भारत और इंग्लैंड उसमें खेलेंगे। भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट भी लगभग बिक चुके हैं। वही इंग्लैंड में लंदन ओलिम्पिक 2012 के बाद सबसे बड़े खेल आयोजन में 72 राष्ट्रमंडल देशों के 5000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Tags:    

Similar News