Commonwealth Games 2022: कुश्ती के मुकाबले के दौरान छत से गिरा स्पीकर, जानिए पूरा मामला

यह हादसा तब हुआ जब कुश्ती मुकाबले का शुरुआती चरण चल रहा था

Update: 2022-08-05 12:42 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन चल रहे कुश्ती मुकाबले के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया हैं। यह हादसा तब हुआ जब कुश्ती मुकाबले का शुरुआती चरण चल रहा था। भारत की ओर से दीपक पूनिया के मुकाबला जीतने के कुछ मिनट बाद ही छत से स्पीकर गिरने का मामला हो गया। जिसके बाद मुकाबलों को रोकना पड़ा और दर्शकों को हॉल खाली करने के लिए कहा गया।

कुश्ती के पहले चरण में केवल पांच मुकाबले हो पाए थे जब एक स्पीकर, जो घोषणा को रिले करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, एक मैट अध्यक्ष के पास गिर गया।

जिसके बाद कुश्ती प्रतियोगिताओं के पहले दिन ही सेवेंटरी स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा का मुद्दा उठा।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने ट्वीट किया, "हम सुरक्षा जांच के लिए कुछ समय के लिए विराम ले रहे हैं और हरी झंडी मिलने के बाद कार्रवाई फिर से शुरू करेंगे।" एक कोच ने कहा, ''हम सभी सुरक्षित हैं, वे किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये पूरी तरह जांच कर रहे हैं।''

हालाकि आयोजकों ने पूरी जांच का आदेश दिया जिससे सत्र दोबारा शुरू करने का समय भारतीय समयानुसार 5:15 रखा गया था लेकिन मुकाबले को छह बजे के बाद शुरू किया गया हैं।

Tags:    

Similar News