हैदराबाद पहुंची विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत, मंत्री और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किया जोरदार स्वागत

निकहत के अलावा आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली ईशा सिंह और भारतीय महिला फुटबॉलर सौम्या गुगुलोथ का भी हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया

Update: 2022-05-28 10:05 GMT
Nikhat Zareen Boxing
  • whatsapp icon

भारत के लिए महिला विश्व बाक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली निकहत जरीन शुक्रवार को अपने गृह नगर हैदराबाद पहुंची। हैदराबाद पहुंचने पर निकहत का राजीव गांधी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।

निकहत का हैदराबाद के एयरपोर्ट पर खुद मंत्री श्रीनीवास गौड़ और वेमुला प्रशांत रेड्डी ने स्वागत किया। इसके अलावा तेलंगाना स्टेट के स्पोर्ट्स अथॉरिटी चेयरमैन वेंकटेश्वर रेड्डी भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। निकहत के अलावा आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली ईशा सिंह और भारतीय महिला फुटबॉलर सौम्या गुगुलोथ का भी हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया।

निकहत की इस जीत को लेकर और उनके स्वागत को लेकर मंत्री श्रीनिवास गौड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और निकहत को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। मंत्री ने निकहत के अलावा फुटबॉलर सौम्या गुगुलोथ और शूटर ईशा सिंह का भी जोरदार स्वागत किया और उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की।

आपको बता दें कि निकहत ने हाल ही में तुर्की के इस्तांबुल में आईबीए महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीता था और स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उन्होंने 52 किलो ग्राम वर्ग में स्वर्ण जीता। निकहत इससे पहले 2011 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। निकहत की इस जीत पर लगातार दिग्गज खिलाड़ी उन्हें बधाई दे रहे हैं, साथ ही सम्मानित भी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News