स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम फैलाएंगी कैंसर की शुरुआती जांच की जागरूकता
एओआई ने मैरी कॉम के साथ मिलकर सार्वजनिक स्वास्थ्य हित में एक लघु फिल्म लॉन्च की है।
भारत की स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम अब जागरूकता फैलाने के अभियान में नजर आएंगी। अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट (एओआई) ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एथलीट आयोग की अध्यक्ष मैरी कॉम को कैंसर के शुरूआती लक्षणों की जांच अभियान चलाने के लिए चुना गया है।
दक्षिण एशिया में 16 कैंसर अस्पतालों का संचालन करने वाली सबसे बड़ी कैंसर अस्पतालों में से एक एओआई ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पूर्वोत्तर सहित देश भर में कैंसर का जल्द पता लगाने और नियमित जांच के बारे में जागरूकता फैलाना है, जहां कैंसर की सबसे अधिक घटनाएं होती हैं।
बता दें कैंसर के लक्षणों का जल्द पता लगाने के लिए एओआई ने मैरी कॉम के साथ मिलकर सार्वजनिक स्वास्थ्य हित में एक लघु फिल्म लॉन्च की है।
इसके बारे में मैरी कॉम ने कहा, "जैसे हमें एथलीट के लिए हर स्थिति में अच्छी तरह से तैयार रहना महत्वपूर्ण है। ठीक वैसा ही कैंसर के साथ है जहां शुरुआती निदान पाकर इस रोग से बचने में कामयाब साबित हो सकते हैं। नियमित स्क्रीनिंग से कुछ कैंसर का जल्द पता लगाया जा सकता है।"
उन्होंने कहा, "नियमित स्क्रीनिंग के माध्यम से मैं कैंसर से संबंधित जागरूकता फैलाने और प्रत्येक व्यक्ति को सशक्त बनाने की उम्मीद करती हूं। ताकि, वे अच्छी तरह से तैयार हो सकें एवं स्वस्थ जीवन जी सकें।"