भारतीय मुक्केबाज शिव ठकरान ने जीता डबल्यूबीसी एशिया महाद्वीपीय खिताब

शिव ने मलेशिया के आदिल हफीज को नॉकआउट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

Update: 2022-09-29 12:49 GMT

भारतीय सुपर मिडिलवेट मुक्केबाज शिव ठकरान ने डब्ल्यूबीसी एशिया महाद्वीपीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के आदिल हफीज को नॉकआउट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत के दमदार मुक्केबाज शिव ने आठ राउंड जीतकर एशियाई पेशेवर मुक्केबाजी सर्किट में खलबली मचा दी।

मुकाबला जीतने के बाद ठकरान ने कहा, "जब यह मुकाबला तीन महीने पहले तय हुआ था, तो किसी को विश्वास नहीं था कि मैं नॉकआउट टू डोर की बात रही छठे दौर में पहुंच पाऊंगा।"

उन्होंने कहा, "बहुत सारे लोगों ने सोचा कि मैं पहले से ही हारे हुए हूं क्योंकि मैंने एक साल से अधिक समय में लड़ाई नहीं लड़ी थी।"

आपको बता दें ठकरान 2016 में पेशेवर बने और उन्होंने आठ नॉकआउट के साथ 16-3 का रिकॉर्ड बनाया।

Tags:    

Similar News