भारतीय मुक्केबाज मंदीप ने जीता अपना चौथा पेशेवर मुकाबला

मंदीप ने अमेरिका के रेयान रेबार को तकनीकी नॉकआउट से हराकर यह जीत हासिल की हैं

Update: 2023-04-02 10:20 GMT

भारत के मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने अपना चौथा पेशेवर मुकाबला जीत लिया हैं। मंदीप ने विस्कोनसिन के मिलवायूकी में अमेरिका के रेयान रेबार को तकनीकी नॉकआउट से हराकर यह जीत हासिल की हैं।

मंदीप 2020 में पेशेवर बने थे, जिसमें इस जीत के बाद उनका रिकॉर्ड 4-0 का हो गया हैं।

बता दें राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हासिल कर चुके मंदीप ने हाल ही में अमेरिका के महान मुक्केबाज रॉय जोंस जूनियर के साथ पेशेवर सर्किट में मुक्केबाजी के लिये करार किया था। यह करार तीन साल का हैं। खास बात है कि अमेरिका के इस दिग्गज मुक्केबाज के साथ जुड़ने वाले मंदीप पहले भारतीय मुक्केबाज हैं।

गौरतलब है कि मंदीप को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैं।

Tags:    

Similar News