पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 30 से हिसार में

इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों सहित 36 टीम के 500 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा लेंगे

Update: 2022-12-26 10:49 GMT

हरियाणा के हिसार निवासियों को एक बार फिर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजों का खेल कौशल देखने का अवसर मिलने वाला है। हाल ही में महिला राज्य मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सफल आयोजन के बाद हरियाणा मुक्केबाजी संघ, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एवं युवा मुक्केबाजी एसोसिएशन हिसार के साथ मिलकर  30 दिसंबर से 6 जनवरी तक छठी एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है।

इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरि सेंटर में किया जायेगा और इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों सहित 36 टीम के 500 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। इसमें सेना, रेलवे एवं पुलिस की टीमें भी भाग लेंगी।

हरियाणा मुक्केबाजी संघ एवं युवा मुक्केबाजी एसोसिएशन हिसार के पदाधिकारियों ने बताया कि विभिन्न राज्यों से मुक्केबाजी टीम 29 दिसंबर को हिसार पहुंच जाएंगी। टीम सदस्यों के ठहरने व समुचित भोजन की तमाम व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। 30 दिसंबर को रजिस्ट्रेशन एवं नियमानुसार अन्य कार्य पूर्ण करने के बाद सभी टीम मुक्केबाजी के लिए तैयार हो जाएंगी।

Tags:    

Similar News