Women's World Boxing Championships: दिल्ली में जन्मीं मुक्केबाज अंजनी तेली को नेपाल के लिये खेलने की अनुमति

विश्व चैंपियनशिप में अंजनी के नाम से उतरी हेमलता ने नेपाल की ओर से पहला ही मुकाबला जीतने के साथ ही रिकार्ड बनाया था

Update: 2023-03-20 07:28 GMT

अंजनी तेली (नीली पौशाक)

मुक्केबाज अंजनी तेली (52 किलो) को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) ने दिल्ली में  चल रही महिला विश्व चैम्पियनशिप में नेपाल की ओर से खेलने की अनुमति दे दी है।

ऐस आरोप थे कि तेली नेपाल के लिये खेलने की पात्रता नहीं रखती जिसके बाद आईबीए ने मामले की जांच की थी । यह आरोप लगाया गया था कि दिल्ली में जन्मी इस मुक्केबाज के पास दो पासपोर्ट हैं।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने आधिकारिक बयान में कहा कि तेली ने 2021 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हेमलता गुप्ता के नाम से खेला था और पहचान के रूप में आधार कार्ड दिया था। इस मुक्केबाज ने साल 2021 में दिल्ली राज्य महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था और वह 5वें स्थान पर लाइट फ्लाईवेट (48-50 किग्रा) श्रेणी में क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची थी। उसी वर्ष 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक हरियाणा के हिसार में एलीट महिलाओं की राष्ट्रीय मुक्केबाजी में भी हेमलता ने भाग लिया था। यहां उसे पूजा बिश्नोई से हार का सामना करना पड़ा था।

विश्व चैंपियनशिप में अंजनी के नाम से उतरी हेमलता ने नेपाल की ओर से पहला ही मुकाबला जीतने के साथ ही रिकार्ड बनाया था। उन्होंने डोमिनिकन गणराज्य की मिगुएलिना गार्सिया को 4-3 से हराया था।

आईबीए ने हालांकि कहा, ‘‘दिल्ली में जन्मी मुक्केबाज अंजनी तेली के पास कभी भारतीय पासपोर्ट नहीं था और न ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिये खेली । उसने इस मामले में आईबीए के तकनीकी और प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन नहीं किया । आठ साल पहले वह नेपाल की नागरिक बनी और नेपाल के लिये इस टूर्नामेंट में खेल सकती है ।’’

Tags:    

Similar News