Commonwealth Games 2022: मुक्केबाज़ी में पदक की उम्मीद, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे भारत के तीन मुक्केबाज़

भारत अब तक नौ पदक जीत चुका हैं, जिसमें तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।

Update: 2022-08-02 07:28 GMT

बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय मुक्केबाज़ भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघाल ने पुरुषों के फ्लाइवेट (51 किग्रा) वर्ग में वानुअतु के नामरी बेरी को हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।

अमित के अलावा फेदरवेट (54-57 किग्रा) की स्पर्धा में मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद ने भी लगातार दूसरी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। हुसामुद्दीन ने अंतिम 16 मुकाबले में बांग्लादेश के मोहम्मद सलीम हुसैन पर 5-0 की जबरदस्त जीत दर्ज की।

वहीं लाइट हैवीवेट मुक्केबाज (80 किग्रा) आशीष कुमार ने नीयू के ट्रैविस टापाटुएटोआ पर 5-0 की जीत के साथ अंतिम आठ में पहुंचकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। इस तरह तीनों मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके पदक की दौड़ में अपनी दावेदारी बरकरार रखी हैं।

बता दें भारत अब तक नौ पदक जीत चुका हैं, जिसमें तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।

Tags:    

Similar News