Commonwealth Games 2022: भारतीय युवा मुक्केबाज नीतू घनघस ने हासिल किया स्वर्ण, इंग्लैड की मुक्केबाज को 5-0 दी शिकस्त

48 किलो भारवर्ग में नीतू ने इंग्लैंड की मुक्केबाज डेमी जेड को अपने दमदार मुक्को से करारी शिकस्त दी

Update: 2022-08-07 10:02 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार जीत के बाद भारतीय युवा मुक्केबाज नीतू घनघस ने अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैड की मुक्केबाज को 5-0 से हराते हुए एकतरफा मुकाबले में स्वर्ण हासिल किया हैं।

मुक्केबाज़ी में उम्मीद के मुताबिक भारतीय युवा मुक्केबाज नीतू घनघस ने भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाल दिया है। महिलाओं के 48 किलो भारवर्ग में उन्होंने इंग्लैंड की मुक्केबाज डेमी जेड को अपने दमदार मुक्को से करारी शिकस्त दी और स्वर्ण अपने नाम कर लिया।

हरियाणा की युवा मुक्केबाज ने 48 किग्रा कैटेगरी में स्वर्ण इतिहास रचा है। सभी जज ने इस मैच में नीतू के हक में फैसला दिया और 5-0 से स्वर्ण पदक भारत के नाम हुआ।

Tags:    

Similar News