Commonwealth Games 2022: मुक्केबाज़ी में भारत के कम से कम छह पदक हुए पक्के, अमित के बाद जैस्मिन और सागर पहुंचे सेमीफाइनल में

सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही दोनो ने कम से कम अपना कांस्य पदक पक्का कर लिया हैं।

Update: 2022-08-04 15:44 GMT

अमित पंघाल के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अब दो और मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।

जहां एक ओर मुक्केबाज़ी के 57-60 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की जैस्मिन ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टोरी ग्रांटन को 4-1 से हराया, वहीं पुरुषों के 92 किलोग्राम भारवर्ग में सागर अहलावत ने सीशेल्स की केड्डी इवान्स को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।

इसी के साथ दोनो ने कम से कम अपना कांस्य पदक पक्का कर लिया हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन जैस्मिन और सागर से पहले अमित पंघाल ने 48-51 किग्रा (फ्लाई वेट) वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्कॉटलैंड के लेनन मूलिगन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इस तरह मुक्केबाज़ी में भारत के लिए कम से कम छह पदक पक्के हो गए हैं। बता दें भारत की झोली में अब तक कुल 18 पदक आ चुके हैं, जिसमें पांच स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। जिसमें अब तक सबसे ज्यादा पदक भारोत्तोलन से हासिल हुए हैं।

Tags:    

Similar News