चांदनी मेहरा ने जीता 'डब्ल्यूबीसी इंडिया नेशनल' खिताब

इस जीत के साथ चांदनी ने अपने जीत-हार का रिकॉर्ड 10-4 कर लिया

Update: 2022-12-12 14:31 GMT

चांदनी मेहरा

 हरियाणा की मुक्केबाज चांदनी मेहरा ने मध्यप्रदेश की मुस्कान श्रीवास्तव को सर्वसम्मत फैसले से हराकर 'डब्ल्यूबीसी (विश्व मुक्केबाजी परिषद) इंडिया नेशनल' में 'सुपर फेदरवेट' का खिताब अपने नाम किया। चांदनी से रविवार को हुए मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले से 80-72, 80-71, 80-71 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ चांदनी ने अपने जीत-हार का रिकॉर्ड 10-4 कर लिया। मुस्कान के करियर की यह चौथी हार है।

इस मुकाबले में डब्ल्यूबीसी एशिया रैंकिंग दांव पर थी और दोनों मुक्केबाजों के बीच यह करीबी मुकाबला पूरे आठ दौर तक चला। चांदनी ने शुरुआत से ही कई जोरदार मुक्के मारे जिससे मुस्कान लड़खड़ा गई। 21 वर्षीय चांदनी ने पूरी बाउट के दौरान अपनी ट्रेडमार्क आक्रामकता का प्रदर्शन किया, जबकि मुस्कान ने लगातार दबाव का सामना करते हुए अपना संयम बनाए रखा, लेकिन दूसरे स्थान पर रही।

चांदनी ने जीत के बाद कहा, "मैं पिछले कुछ वर्षों से इसके लिए बहुत कठिन प्रशिक्षण ले रही हूं। मेरी मां ने यह सुनिश्चित किया है कि मैं लक्ष्य पर केंद्रित रहूं और अपना भाग्य स्वयं लिखूं। मुझे जमीन से जोड़े रखने के लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत त्याग किया है। वह बाउट के लिए नहीं आ सकीं, लेकिन मेरे कोच राकेश बावा यहां हैं और मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं।"

Tags:    

Similar News