Asian Boxing Championships: शिवा थापा फाइनल में, चार मुक्केबाजों को कांस्य पदक

शुक्रवार को महिलाओं के फाइनल मुकाबले समाप्त होने के बाद पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले शनिवार को कराए जाएंगे

Update: 2022-11-11 07:12 GMT

शिवा थापा 

छह बार के एशियाई पदक विजेता शिवा थापा ने जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गुरूवार को फाइनल में प्रवेश किया जबकि चार मुक्केबाजों ने अपना अभियान कांस्य पदक से समाप्त किया। थापा (63.5 किग्रा) ने सेमीफाइनल में ताजिकस्तान के बाखोदुर उस्मोनोव को 4-1 के विभाजित फैसले में हराकर फाइनल में जगह बनायी, जिसमें उनकी भिड़ंत उज्बेकस्तान के अब्दुलाएव रूसलान से होगी।

वहीं थाईलैंड ओपन के चैम्पियन रहे सुमित और गोविंद कुमार को अपने अपने सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। गोविंद (48 किग्रा) को कजाखस्तान के सानझार ताशकेनबे से 0-4 से हार मिली। वहीं सुमित (75 किग्रा) को उज्बेकिस्तान के मौजूदा एशियाई चैम्पियन जाफारोव साईदजामशिद से सर्वसम्मन फैसले में 0-5 से पराजय झेलनी पड़ी।

मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) सेमीफाइनल के लिये रिंग में नहीं उतरे क्योंकि उन्हें क्वार्टरफाइनल में दायीं आंख के ऊपर कट लग गया था जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। नरेंदर (92+ किग्रा) को भी हार का सामना करना पड़ा।

2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन समेत पांच भारतीय महिला मुक्केबाज शुक्रवार को स्वर्ण जीतने के लिए अपना जोर लगाएंगी। इसमें 2022 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली परवीन भी शामिल होंगी।

अल्फिया पठान (81+ किलोग्राम), स्वीटी (81 किलोग्राम) और मीनाक्षी (52 किलोग्राम) भी स्वर्ण के लिए रिंग में उतरेंगी। बुधवार की रात को लीना जेबर के खिलाफ रेफरी स्टॉप काउंट के जरिए जीत दर्ज करने वाली स्वीटी का सामना फाइनल में कजाकिस्तान की गुलसाया येरजान से होगा।

शुक्रवार को महिलाओं के फाइनल मुकाबले समाप्त होने के बाद पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले शनिवार को कराए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में 27 टॉप मुक्केबाजी देशों से 267 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।

Tags:    

Similar News