एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में महिला व पुरुष टीम की अगुआई करेंगे लवलीना और शिव थापा
इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच किया जायेगा।
जोर्डन के अम्मान में अगले महीने आयोजित होने वाली एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारतीय पुरूष और महिला टीम की चुनौती की जिम्मेदारी अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को सौंपी गई हैं।
इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच किया जायेगा। जिसके लिए चयन ट्रायल गुरुवार से शनिवार तक एनआईएस पटियाला में कराए गए थे।
बता दें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण हासिल करने वाली मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन, एशियाई चैम्पियनशिप के तीन बार के पदक विजेता अमित पंघाल, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता रोहित टोकस और सागर अहलावत ने ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया। जिसका कारण भारतीय मुक्केबाज महासंघ (बीएफआई) के एक सूत्र ने बताया, जिसके मुताबिक जरीन को टूर्नामेंट से आराम दिया गया है जबकि पंघाल, टोकस और अहलावत चोटिल हैं।
कमान संभालने वाले थापा की बात करें तो, थापा एशियाई चैंपियनशिप के पांच बार के पदक विजेता हैं। उन्होंने इस शीर्ष प्रतियोगिता में अब तक एक स्वर्ण, दो रजत और इतने ही कांस्य पदक जीते हैं। इसके अलावा पिछले टूर्नामेंट में उन्होंने रजत पदक के साथ लगातार पांचवां पदक जीता था और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए।
वहीं विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद लवलीना खुद को साबित करना चाहेंगी। पिछले टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने वाली 24 साल की लवलीना 75 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी क्योंकि वह पेरिस ओलंपिक की तैयारी शुरू करेंगी जिसमें उनका वेल्टरवेट 69 किग्रा वर्ग नहीं होगा।
भारतीय दल के टूर्नामेंट से पहले 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए अक्टूबर के मध्य में अम्मान के लिए रवाना होने की संभावना है।
दोनों टीम इस प्रकार हैं:
पुरुष टीम: गोविंद साहनी (48 किग्रा), स्पर्श कुमार (51 किग्रा), सचिन (54 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), एताश खान (60 किग्रा), शिव थापा (63.5 किग्रा), अमित कुमार (67 किग्रा), सचिन (71 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), लक्ष्य सी (80 किग्रा), कपिल पी (86 किग्रा), नवीन के (92 किग्रा), नरेंद्र (92 किग्रा से अधिक)।
महिला टीम: मोनिका (48 किग्रा), सविता (50 किग्रा), मीनाक्षी (52 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), सिमरनजीत (60 किग्रा), परवीन (63 किग्रा), अंकुशिता बोरो (66 किग्रा), पूजा (70 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा), अल्फिया पठान (81 किग्रा से अधिक)।