अनामिका, अनुपमा और गोविंद ने स्ट्रेंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में जीता रजत पदक

पूरे टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों ने तीन रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल आठ पदक जीते।

Update: 2023-02-27 07:30 GMT

स्ट्रेंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों अनामिका, अनुपमा और गोविंद कुमार साहनी को अपने फाइनल मुकाबलों में हार मिली जिसके बाद उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

50 किग्रा भारवर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन अनामिका को चीन की ह्यू मेइयी के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी। वहीं गोविंद को भी उज्बेकिस्तान के शोदियोरजोन मेलिकुजीव ने 1-4 से हराया। इन दोनों के अलावा अनुपमा को ऑस्ट्रेलिया की एमा सुइ ग्रीनट्री ने शिकस्त दी और वह स्वर्ण जीतने से चूक गईं।

इस तरह पूरे टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों ने तीन रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल आठ पदक जीते।

गौरतलब है कि तीन भारतीय महिला मुक्केबाजों एस कलाइवानी (48 किग्रा), श्रुति यादव (70 किग्रा) और मोनिका (+81 किग्रा) ने अपने अपने मुकाबलों में कांस्य पदक हासिल किया। पुरुष स्पर्धा में बिश्वामित्रा चोंगथाम और सचिन ने कांस्य पदक अपने नाम कर टूर्नामेंट का अंत किया।

Tags:    

Similar News