भारत सरकार ने अमित पंघल और मनीष कौषिक को उनके शानदार प्रदर्शन के बाद प्रोत्साहन राशि से नवाज़ा

Update: 2019-09-24 07:38 GMT

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत ने अब तक सब से अच्छा प्रदर्शन करते हुए, 2 पदक जीते हैं जिसमें अमित पंघल ने सिल्वर हासिल किया है और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बॉक्सर हैं| मनीष कौषिक ने कांस्य पदक जीता और यह हौसला भी दिलाया है कि वह आने वाले सालों में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे| उनके इसी कारनामे का नतीजा है कि खेल मंत्री, किरन रिजिजू ने उनको प्रोत्साहन राशि से नवाज़ा है| अमित को जहाँ 14 लाख की राशि मिली तो वहीं मनीष को 7 लाख रुपयों से नवाज़ा गया।

https://twitter.com/KirenRijiju/status/1176145994565570561?s=20

रूस में हुए मेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अमित ने भारत को एक ऐतिहासिक सिल्वर दिला कर अपना नाम बेस्ट मुक्केबाज़ों में दर्ज करवा लिया है| अमित ने इससे पहले एशियाई खेलो में गोल्ड भी जीता था| अमित को जहाँ ऐसे अंतराष्ट्रीय खेलों का अनुभव पहले भी हो रखा था, मनीष ऐसे माहौल के लिए नए थे| मनीष ने भी एक शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को कांस्य दिलाया और ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कf एक ही दिन में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत को दो पदक मिल गए हो|

अमित ने अपनी इस कामयाबी का पूरा श्रेय अपने कोच को दिया| आपको ये भी बताते चलें कि पदक पक्का करते ही 23 वर्षीय अमित पंघल और 25 वर्षीय मनीष कौषिक चाइना में होने वाले ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स के लिए भी क्वालिफ़ाई कर चुके हैं, यानी मुक्केबाज़ी में रियो ओलंपिक में ख़ाली हाथ लौटने वाला भारत इस बार इन दोनों से टोक्यो में उम्मीद ज़रूर कर सकता है।

Similar News