विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019: इन मुक्केबाज़ों पर रहेगी नज़र, मैरीकॉम से सबसे ज़्यादा उम्मीद

Update: 2019-09-30 12:08 GMT

रूस में होने वाली विमेंल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल रविवार को रवाना हो गया, 3 से 13 अक्टूबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में सभी को 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एम सी मैरीकॉम से एक बार फिर उम्मीदें हैं। 10 सदस्यीय इस महिला दल में पांच नए चेहरे भी शामिल हैं, जिनके नाम हैं मंजू रानी, मंजू बोमबोरिया, जमुना बोरो, नीरज और नंदीनी।

जानिए कैसा रहा था वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय पुरुषों का प्रदर्शन

https://twitter.com/BFI_official/status/1178187304889806849?s=20

भारत के लिए हाल ही में हुई पुरुष वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप काफ़ी ऐतिहासिक रही थी, जहां अमित पंघल ने रजत तो मनीष कौषिक ने कांस्य पदक जीतते हुए इतिहास रच दिया था। अमित पंघल जहां पहली बार फ़ाइनल में पहुंचने वाले भारतीय पुरुष बने थे तो ये पहला मौक़ा था जब भारत के किसी दो मुक्केबाज़ों ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दो पदक जीते थे।

एम सी मैरीकॉम, 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन

उम्मीद होगी कि इस बार महिला मुक्केबाज़ भी कुछ इस तरह का ही प्रदर्शन करें, और इसमें सबसे पहला नाम 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली एम सी मैरीकॉम का आता है। जो इस बार 51 किग्रा वर्ग में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद के तौर पर होंगी, मैरीकॉम बिना ट्रायल के इस चैंपियनशिप में गईं हैं जिसको लेकर विवाद भी हुआ था। अगर मैरीकॉम इस बार भी गोल्ड मेडल जीत जाती हैंं तो फिर बॉक्सिंग इतिहास में 7 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली वह दुनिया की पहली और एकमात्र मुक्केबाज़ हो जाएंगी। पुरुष और महिला किसी ने भी आज तक 6 बार से ज़्यादा वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड नहीं जीता है।

ये भी पढ़ें: जब मैरीकॉम ने सेलेक्शन ट्रॉयल को लेकर सायना-सिंधु पर भी उठाए थे सवाल

साथ ही साथ पहली बार विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शिरकत करने वाली नीरज पर भी भरोसा होगा, क्योंकि नीरज ने सेलेक्शन ट्रायल्स में एशियन चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन को हराकर इस चैंपियनशिप में जगह बनाई है। तो वहीं 8 बार की एशियन चैंपियशिप पदक विजेता सरिता देवी पर भी सभी की निगाहें होंगी।

सरिता देवी, 8 बार एशियन चैंपियनशिप में जीत चुकी हैं पदक

एक नज़र वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही भारत की सभी महिला मुक्केबाज़ों और उनकी कैटेगिरी पर:

मंजू रानी (48 किग्रा), एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा), जमुना बोरो (54 किग्रा), नीरज (57 किग्रा), सरिता देवी (60 किग्रा), मंजू बोमबोरिया (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहाईन (69 किग्रा), सविती बूरा (75 किग्रा), नंदीनी (81 किग्रा), कविता चहल (81+ किग्रा)

Similar News