वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप:दुर्योधन सिंह नेगी ने 4 -1 से जीता मुक़ाबला, दूसरे राउंड में किया प्रवेश

Update: 2019-09-13 11:53 GMT

तीसरे दिन की धमाकेदार शुरुआत करते हुए, दुर्योधन सिंह नेगी (69 kg ) ने आर्मेनियन मुक्केबाज़, कोर्युं असतोयन को 4 : 1 से हरा कर राउंड 32 में जगह बना ली है| इस मैच के बाद, भारत के हर बॉक्सर (कुल 8 ) ने राउंड 32 में जगह बना ली है|

https://twitter.com/BFI_official/status/1172468214871158784?s=20
https://twitter.com/BFI_official/status/1172792631639674880?s=20

दुर्योधन को एकमत से जूरी का साथ मिला और उन्होंने ने इस एकतरफ़ा मैच में विजय हासिल की| मैच के दौरान यह भी दिख रहा था कि दुर्योधन के दोनों कोच उनको कॉउंटर पंचेस इस्तमाल करने की सलाह दे रहे थे|

https://twitter.com/BFI_official/status/1172465677594169344?s=20

ये भी पढ़ें: कैसे मनीष कौषिक ने किर्गिस्तान के मुक्केबाज़ को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे ?

पहले सेना में शूटर रह चुके, दुर्योधन ने कुछ ही साल पहले अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भाग लेना शुरू किया था| इससे पहले मनीष कौषिक ने भी किर्गिस्तान के मुक्केबाज़ को शिकस्त देते हुए दूसरे दौर में एंट्री ले ली थी और बृजेश यादव भी दूसरे राउंड में जगह बना चुके हैं|

Similar News