अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग में नागपुर की अलफ़िया ने पदक जीतकर भारत का किया नाम रोशन

Update: 2019-08-21 08:16 GMT

नागपुर की अलफ़िया ख़ान पठान ने बॉक्सिंग के 80+ किग्रा कैटेगरी में कांस्य पदक जीत लिया है, सर्बिया में हो रहे इस नेशंस कप में पिछले दफे रजत पदक हासिल करने के बाद इस बार कांस्य पदक जीत कर संतुष्टि करनी पड़ी| अलफ़िया देश की 80+ क्रिगा में कम्पीट करने वाली नागपुर की पहली बॉक्सर हैं| तीसरे नेशंस कप अंतराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में रूस की खिलाड़ी व्रोन्त्सोवा वलेरिया से हार कर अलफिया तीसरे पायदान पर रहीं।

https://twitter.com/still_amystery/status/1163381747511226368?s=20

इस नेशंस कप में भारतीय टीम 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 कांस्य पदक जीत कर तीसरे स्थान पर रही| तमन्ना (48 किग्रा), अम्बेशोरी देवी (57 किग्रा), प्रीती दहिया (60 किग्रा) और प्रियंका (66 किग्रा) ने गोल्ड जीता| कर्नाटक की अंजू देवी ने 50 kg में सिल्वर जीता जिसमें उनका महाराष्ट्र की सिमरन वर्मा (52 किग्रा ), हरयाणा की मानशि दलाल (75 किग्रा) और पंजाब की तनिशबीर कौर सिंधु (80 किग्रा )ने अच्छा साथ दिया ।

अलफिया खान ने सर्बिया में जीता कांस्य

यह अलफिया का तीसरा वर्ल्ड टूर था| इससे पहले वह कज़ाख़स्तान, सर्बिया (2018 ) और जर्मनी भी जा चुकीं हैं| सर्बिया जाने से 2 हफ्ते पहले, अलफिया ने महाराष्ट्र में हो रहे 16वें महिला जूनियर राज्य बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता था|

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन, गोपाल देवांग ने एक अंग्रेजी अख़बार से की बात में कहा कि " मुझे पूरी उम्मीद है की आने वाले सालों में अलफिया काफी इम्प्रूवमेंट करेंगी खासकर मूवमेंट और रफ़्तार में| और जहाँ तक सर्बिया की बात है, हम 9 मेडल की आशा कर रहे है|"

Similar News