थाईलैंड ओपन जीतने के बाद अब आशीष कुमार चल दिए हैं वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की ओर...

Update: 2019-09-04 11:29 GMT

थाईलैंड ओपन में बॉक्सिंग जगत के कई बड़े नाम शुमार थे पर हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार का नाम उभर कर सामने आया| एशियाई खेलों के सिल्वर पदक विजेता ने कोरिया के किम जिन जै को 5 - 0 से हरा कर, अपने करियर का सबसे बड़ा ख़िताब जीता| और अब वह वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अपना दम ख़म दिखने को पूरी तरह तैयार हैं|

सितंबर में इन भारतीय सितारों पर रहेंगी सभी की नज़रें

आशीष कुमार ने एशियाई खेलों में रजत ओर थाईलैंड ओपन में गोल्ड जीत चूका है

सितम्बर में 7 से 21 तारीख़ तक रूस में होने वाले इस इवेंट में करीब 90 से अधिक देशों ने भाग लिया है| आशीष कुमार का इस इवेंट में सेलक्शन होते ही वह हिमाचल प्रदेश से आने वाले ऐसे पहले खिलाडी भी बन गायें है जिनका इस टूर्नामेंट में सेलक्शन हुआ है| सुंदरगढ़ के जरल गॉंव के आशीष अपनी टीम के साथ रूस रवाना हो चुके हैं| भारतीय टीम में आमिल पंघाल (52), कविन्दर सिंह बिष्ट (57), मनीष कौशिक (64), दुर्योधन सिंह नेगी (69), आशीष कुमार (75), बृजेश यादव (81), संजीत और सतीश यादव (91) किलोग्राम भार वर्ग में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे|

जानिए AIBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की सारी जानकारी सिर्फ़ यहां

"मैं अभी सिर्फ गोल्ड पर निशाना साधे हुए हूँ| मैंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए दिन रात मेहनत की है और उम्मीद है है कि हिमाचल और देश के लिए मेडल जीतने के बाद मैं वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड भी जीतूं|" : आशीष कुमार, भारतीय मुक्केबाज़

आशीष वर्तमान में मंडी जिला में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं| कमाल की बात तो यह है कि मेडल जीतने के बाद भी उनको सरकार और प्रशासन से किसी भी प्रकार की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है| उम्मीद है वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उनका परफॉरमेंस उनको सरकार और प्रशासन की नज़र में लेकर आए।

Similar News