वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: अमित पंघल की धमाकेदार शुरुआत, चाइनीज़ ताइपे के मुक्केबाज़ को 5-0 से हराया

Update: 2019-09-14 12:29 GMT

रूस में हो रहे AIBA बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पहले राउंड में बाई मिलने के बाद भारत की सबसे बड़ी उम्मीद अमित पंघल ने चाइनीस तायपेई के मुक्केबाज़ तू पो वेई को 5 :0 से शिकस्त दी|

https://twitter.com/BFI_official/status/1172845092647796737?s=20


अमित ने एक विजयी शुरुआत करते हुए, टूर्नामेंट में भारत की जगह मज़बूती से बनाई हुई है| इससे पहले भी एशियन एलीट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अमित ने पो को 5 - 0 से हराया था| अमित ने पहले से एक आक्रामक शुरुआत करते हुए पो को अटैक करने का मौका नहीं दिया और डिफेंसिव पोजीशन पर ही रखा| पहले राउंड में पो ने जितने बार भी अटैक करने की कोशिश की, पोंगल ने बेहतरीन तरीके से डिफेंड किया|

दूसरे राउंड में तायपेई ने पलटवार करने की पूरी कोशिश की और थोड़े ज़्यादा कॉंफिडेंट नज़र आये पर अमित ने यहाँ भी ज़्यादा मौका न देते हुए गेम पर अपनी पकड़ बनाई रखी|

तीसरे राउंड में भी यह जवान चाइनीस तायपेई पर भरी रहा और फिर जैसे ही फ़ैसला आया भारतीय प्रेमियों के चेहरे ख़ुशी से झूम उठे क्योंकि अमित पंघल ने 29 -28 , 29 - 28 , 30 -27 , 30 -27 और 30 -27 से एकतरफ़ा मुक़ाबला जीत लिया।

https://twitter.com/Media_SAI/status/1172846805567934465?s=20

एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने के बाद अमित से उम्मीदें काफी बढ़ गई थी| उनकी स्पीड और रिंग में चतुरता, उनको भारत के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज़ों में से एक बनाता है| पहले अमित ने 49 kg से खेलना शुरू किया था पर उस समय ओलंपिक्स में नहीं होने के कारण उन्होंने 52 kg में शिफ्ट कर लिया|

भारत के दो और मुक्केबाज़ों के भी आज मुक़ाबले होने हैं, मनीष कौषिक और आशीष कुमार आज रिंग में भारतीय उम्मीदों के साथ उतरेंगे।

Similar News